ग्वालियर । बिजौली थाना अंतर्गत रामकृष्ण प्रजापति का मोबाइल बुधवार की सुबह घूम गया था जब वह नहीं मिला तो महज ₹12000 कीमत के मोबाइल के गम में रामकृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक की विगत वर्ष शादी हुई थी अभी उसकी पत्नी मायके रह रही थी जिस वक्त युवक ने फांसी लगाई उस समय उसकी मां क्षेत्र की गलियों में मोबाइल तरासती रही फिर रही थी।